प्रदेश में नाईट कर्फ्यू किया जाएगा समाप्त – मुख्यमंत्री श्री चौहान
कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
भोपाल :- मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की परिस्थितियाँ पूरी तरह नियंत्रण में हैं। इसलिए नाइट कर्फ्यू आज से समाप्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर कोरोना की समीक्षा बैठक ले रहे थे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री Vishvas Kailash Sarang, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी, आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. सुदाम खाड़े सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। गृह मंत्री Dr. Narottam Mishra, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती Yashodhara Raje Scindia, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री Dr Prabhuram Choudhary सहित अन्य मंत्रीगण बैठक में वर्चुअली जुड़े।
सावधानी से मनाएँ त्यौहार
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सावधानी और सजगता के साथ होली और रंगपंचमी के त्यौहार मनायें। कोरोना अनुकूल व्यवहार करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोविड केयर सेंटर बंद किए जाये। अस्पतालों में कोरोना उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। अस्पताल में कम से कम एक वार्ड कोरोना के मरीजों के लिए रिक्त रखा जाए। वेंटिलेटर्स के रख-रखाव की बेहतर व्यवस्था रखें, ताकि जरुरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। कंसन्ट्रेटर और ऑक्सीजन लाइन का मेंटेनेंस करते रहें। कोविड के कारण बढ़ाई गई सुविधाओं और इंफ्रा-स्ट्रक्चर का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करें। अस्पतालों में साफ–सफाई और मरम्मत कार्य समय पर होता रहे। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रहें।