पीड़ित गार्ड की शिकायत को महसूस किया और तत्काल उसके निवारण भी किया जिससे पुलिस के प्रति जनता में बड़ा विश्वास
अखलाक अहमद
वाराणसी । सिगरा थाने की नगर निगम पुलिस चौकी अंतर्गत सिगरा स्टेडियम के अंदर से वहीं पर तैनात एक गार्ड जुबैद अख्तर बलिया निवासी प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में जहा वाराणसी पुलिस मुस्तैद थी ड्यूटी के दौरान गार्ड की साइकिल चोरी हो गई पीड़ित ने बताया नगर निगम चौकी इंचार्ज रोहित तिवारी से हम इतना दूर से ड्यूटी करने जाएंगे और आएंगे अपने घर से चौकी प्रभारी नगर निगम पहले तो काफी प्रयास किया चोरी हुई साइकिल बरामद हो जाए जो तत्काल नहीं हो पाई 2 दिन पीछे ही गार्ड साहब पड़ने लगे कि हमको अधिक है दिक्कत है पैदल आना पड़ता है इतना दूर से आपके ही चौकी क्षेत्र में हम सिगरा स्टेडियम है और ड्यूटी करते हैं हम कहा जाय और किस्से बोले हम अपनी फ़रियाद हमारे पास पैसा भी नहीं है कि हम खरीद ले नई साईकिल..महोदय ने अपने पास से ₹5500 की नई साइकिल दिलाई जुनैद अख्तर को गार्ड ने बताया कि साहब ने हमसे बोला था कि प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा में तुम्हारी ड्यूटी लगी थी और साइकिल गायब हुई है आपके साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी और किसी भी तरह आपको नई साइकिल दी जाएगी चौकी प्रभारी का दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद …चौकी इनचार्ज रोहित तिवारी ने बताया कि चोरी हुई साईकिल तो बरामद होगी ही गार्ड के दिक्कत को देखते हुए इन्हें मदद की गई है ।