तीन बंद घरों को अज्ञात चोरों ने बनाया अपना निशाना
आसिफ राजा ब्यूरो चीफ़
एक हफ्ते से लगातार ग्रामीण देख रहे थे नौटंकी
तीनों घरों के ताले तोड़कर जेवरात और नगदी लेकर हुए फरार
तीन घरों में एक ही रात में हुई चोरियों से पूरे गांव के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त
थाना अध्यक्ष तरुण सिंह भदोरिया ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
शमसंबाद थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन बंद पड़े मकानों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी ब जेबरात किये चोरी सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने पहुंच कर जांच पड़ताल की
गांव सुल्तानपुर निवासी वेदराम शर्मा की पत्नी सत्यवतीअपने रिश्तेदारी में कायमगंज गई थी घर में ताला लगा हुआ था चोरों ने ताला तोड़ कर उसमें रखी 25 हजार की नगदी व सोने चांदी के जेबरात चुरा ले गए सत्यवती ने बताया पति की मृत्यु हो चुकी है दो पुत्र है जो जयपुर में रहकर नौकरी करते हैं उनकी पत्नियां भी उनके साथ रहती हैं उनका भी सोने चांदी का जेवरात रखे थे वह चोर चुरा ले गए वहीं इसी गांव निवासी रामबेटी के पति की भी मृत्यु हो चुकी है वह पड़ोस में ही अपने पुत्र चंद्रपाल के मकान में चार-पांच दिनों से वही लेट रही थी मंगलवार की रात चोरों ने ताले तोड़ दिए और 20 हजार की नगदी ब सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए तीसरी घटना नेकसी वेगम अपनी पुत्री के घर गई थी इनका मकान में ताले लगे थे चोरों ने ताले तोड़ दिए घर में रखी15000 हजार की नगदी ब सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए बुधवार की सुबह जानकारी होने पर घर आई तब जानकारी हुई एक ही रात में तीन घरों के ताले टूटने से ग्रामीण भयभीत है वहीं एक हफ्ते से चल रही लगातार गांव में नौटंकी का भी आयोजन हुआ था बीती रात नौटंकी का प्रोग्राम न होने के कारण ग्रामीण गहरी नींद में सोए हुए थे अज्ञात चोरों ने इसी का फायदा उठाया थाना प्रभारी तरुण सिंह भदोरिया ने पहुंच कर जांच पड़ताल की और बताया घटना संदिग्ध है जांच पड़ताल की जा रही है