Breaking News

समाज उत्थान समिति ने किया सिविल सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करने वाली युक्ति पांडे का सम्मान

इन्तिज़ार अहमद खान

इटावा। भारतीय सिविल सेवा  की परीक्षा में 173वीं रेंक हासिल करने वाली इटावा की बेटी युक्ति पांडेय का यहां चाणक्य होटल में  समाज उत्थान समिति की ओर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर युक्ति पांडे के माता पिता व अन्य परिजनों का भी सम्मान हुआ।महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित समाजसेवी एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष डॉ. हरीशंकर पटेल ने कहा कि युक्ति पांडे की इस गरिमामयी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं, यदि उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिले तो वे आसमान की बुलंदी को भी छू सकती हैं। युक्ति पांडे ने देश की सबसे बड़ी परीक्षा में शानदार रैंक हासिल कर इटावा जनपद का गौरव तो बढ़ाया ही है, साथ ही इस क्षेत्र की तैयारी करने वाले प्रतियोगी युवाओं को भी उनके व्यक्तित्व से जरूर प्रेरणा मिलेगी। इसके अलावा समिति से जुड़े राज्य शिक्षक पुरुस्कार से सम्मनिति रमेश चंद्र राजपूत, अशोक यादव, अनिल कुमार राजपूत, इंजी. राजेश कुमार वर्मा, हरिओम सिंह चौहान, डा. सुधीर सविता, राजेश सिंह, वृजेश पोरवाल, श्रीमती मंजूलता राजपूत, अपर्णा मिश्रा, अग्रिमा सिंह, अक्षिता सिंह ने भी युक्ति पांडे को अंग वस्त्र, माल्यार्पण, बुके तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वागत कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्र ने किया। इस अवसर शहर के चौगुर्जी मोहल्ला निवासी युक्ति पांडे के पिता प्रवीन पांडे, माता श्रीमती पूनम पांडे, ताई श्रीमती रेनू पांडे , भाई डा. सक्षम पांडे , अशुतोष पांडे मौजूद रहे।
स्वागत से अभिभूत युक्ति पांडे, जो इस समय नोएडा में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी पद पर तैनात हैं, ने कहा कि अपने घर में अपनों के द्वारा जो आज यहां मेरा सम्मान किया गया है, वह मेरे जीवन में सदैव अविस्मरणीय गौरव के क्षण बनकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी मां ने मुझे सदैव सपोर्ट किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जिससे मैं सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई। मैं अपने पूरे परिवार, शिक्षकों और इटावा के समाज की आभारी हूं जिनसे मुझे हमेशा देश और समाज के हित में  काम करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने सिविल सर्विस के लिए तैयारी करने वाले युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरे  आत्मविश्वास के साथ आठ से दस घंटे की सिलेक्टेड सब्जेक्ट्स की स्टडी करने पर आप जरूर सफलता हासिल कर सकेंगे। उन्होंने स्वागत एवं सम्मान करने के लिए डा०हरी शंकर पटेल एवं समाज उत्थान समिति के सभी सदस्यों का हार्दिक जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close