Breaking News

शहर में आज होगा 9 मजलिसों का आयोजन


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। शहीदे आजम इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की याद में आज 4 जुलाई दिन जुमे को शहर में विभिन्न इमाम बरगाहों में शिया समाज की 9 मजलिसों का आयोजन किया जाएगा।
अंजुमने हैदरी कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि पहली मजलिस सुबह 9 बजे दरगाह मौला अब्बास महेरे पर मरहूम अजादार नक़वी की ओर से होगी। दूसरी मजलिस 10.30 बजे कबीरगंज में तहसीन रज़ा के मकान पर होगी।तीसरी मजलिस जुमे की नमाज के बाद दोपहर 2 बजे स्वामी टोला में आले रज़ा नक़वी के मकान पर होगी। चौथी मजलिस दोपहर 3 बजे साबितगंज में आसिफ रिज़वी अश्शू के मकान पर होगी, जिसमे अलम की ज़ियारत बरामद होगी। पांचवी मजलिस पक्की सराये स्थित बड़े इमामबाड़े में शाम 5 बजे गुलामुस सैयदेन की ओर से मजलिस होगी। छटवीं मजलिस शाम 6 बजे इमाम बारगाह सैदबाड़ा में राहत अक़ील की ओर से मजलिस होगी।।सातवीं मजलिस आलमपुरा इमाम बारगाह में शारिक सगीर शानू व तनवीरुल हसन रिज़वी की ओर से रात 8 बजे होगी जिसमे मौला अब्बास के अलम की जियारत बरामद होगी। आठवी मजलिस रात 9.30 पर घटिया अज़मत अली इमाम बारगाह पर होगी। नवीं मजलिस रात 10.30 पर नौरंगाबाद में इमामबाड़ा वक्फ तमीजन व काज़मी में मुतावल्ली राहत हुसैन रिज़वी की ओर से होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close