समाजसेवी रामशरण गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों की विधवाओं का किया सम्मान

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में शनिवार को समाजसेवी राम शरण गुप्ता ने अपने आवास पर देश की सीमा पर लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों की विधवाओं का माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया, और कहा कि हमारे लिए बहुत ही गौरव और स्वाभिमान की बात है कि हमें देश के उन वीर शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान करने का सौभाग्य मिल रहा है, जिनके कारण हम सुरक्षित होकर घर में चैन की नींद सोते हैं।
इस अवसर पर शहीदों की वीरांगना विधवाओं में श्रीमती मीरा तिवारी, श्रीमती राधा परिहार, श्रीमती जय लक्ष्मी दोहरे, श्रीमती उर्मिला देवी यादव तथा श्रीमती विनीता यादव को राम शरण गुप्ता ने माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम में भारतीय पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष रघुराज सिंह, कृपाल सिंह, अरुण यादव, रामदास यादव, ब्रजेश यादव, सुदेश यादव के अलावा कारगिल युद्ध के विजेता सैनिक श्यामवीर सिंह एवं सुनील कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे, इन सभी को भी रामशरण गुप्ता ने माल्यार्पण, शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अंत में सैन्य परिवार के सभी सदस्यों ने सम्मान के लिए राम शरण गुप्ता का आभार व्यक्त किया।