Breaking News

शॉर्ट सर्किट से लगी कपड़ा के शोरूम में आग लाखों का कपड़ा जल कर राख

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने थाना अध्यक्ष तरुण भदोरिया वरिष्ठ उपनिरीक्षक मिथिलेश कुमार हेड कांस्टेबल112 अखिलेश कुमार तिवारी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आग पर पाया काबू

फर्रुखाबाद,शमसाबाद। तीन मंजिल के कपड़ा शोरूम में शॉट सर्किट से सुबह लगी आग से कस्बे में हड़कंप मचगया सूचना पर नगर पंचायत के कर्मचारी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आकर पूरी तरह से आग पर काबू पाया लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया तीन मंजिला भवन भी चटक गया आग की लपटे ब धुंआ से बाजार में हड़कंप मच गया छतों पर भीड़ इकट्ठा हो गई पुलिस ने कड़ी मशक्कत से भीड़ को इधर-उधर किया और अपनी जान पर खेल कर आग पर काबू पाया।

नगर पंचायत के मोहल्ला प्रधानियां निवासी राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी की मेन बाजार में कृष्णा गारमेंट्स के नाम से कपड़े का शोरूम है तीन मंजिल शोरूम हे सुबह राजेंद्र प्रसाद रस्तोगी का पुत्र संयम रस्तोगी 10:00 बजे के लगभग शोरूम खोलने पहुंचा शोरूम खोलने के बाद अपने सहयोगियों के साथ सबसे पहले दुकान पर साफ सफाई करके बैठ गया कुछ देर बाद तीसरी मंजिल पर धुआं देख आसपास के दुकानदारों ने संयम रस्तोगी को जानकारी दी वह मौके पर पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आग की सूचना पर बाजार की दुकाने बंद होने लगी और मेंनं मार्केट में भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर नगर पंचायत का पानी का टैंकर आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचा लेकिन आज का विकराल रूप देख हड़कंप मच गया सूचना फायर विकेट को 11बजे दी गई फायर विकेट 12:10 पर मौके पर पहुंची लगभग 1 घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर विकेट टैंक का पानी खत्म होने के बाद पड़ोसियों ने अपनी समर चलाकर टैंक को भरा आगे से तीन मंजिला भवन भी चटक गया और शटर भी ऊपरी मंजिल के जल गए उपरी मंजिल पर गरम कोट और पेंट शोरूम में भरा था लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया सूचना पर राजस्व निरीक्षक हंसमुख लाल पाल लेखपाल रजत कुमार लेखपाल सनोज कुमार लेखपाल पंकज मौके पर पहुंचे।आग की सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची दीवान अखिलेश तिवारी सूचना थाना अध्यक्ष को दी गई थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ उन्होंने ने दूसरी मंजिल पर जाकर पानी के पाइप से आग बुझाने का काफी प्रयास किया।मौके पर कायमगंज सी ओ पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close