इटावा पुलिस ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा,स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। एसएसपी इटावा के नेतृत्व मे इटावा पुलिस द्वारा हाथों मे तिरंगा लेकर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।जिसमें जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ रिक्रूट महिला आरक्षियों ने भी उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन इटावा से प्रारंभ होकर एसएसपी चौराहा, पक्का तालाब चौराहा, नुमाइश चौराहा होते हुए पुनः पुलिस लाइन इटावा में सम्पन्न हुई ।
यात्रा के दौरान पुलिस कर्मियों एवं रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा देशभक्ति नारों का उदघोष किया गया, जिससे पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया।
यात्रा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम में अद्वितीय योगदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया तथा उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया।
इस दौरान पुलिस के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, बलिदान एवं देशप्रेम की प्रेरणा देता है और हमें राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।