पुलिस लाइन नवीन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की गोष्टी एसपी सिटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
इन्तिज़ार अहमद खान
इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने जनपद के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से रखा कहां विजयनगर चौराहे से पचावली रोड पर नाले का निर्माण कार्य लगभग 1 वर्ष से चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिसके कारण सड़क पर मिट्टी के ढेर पड़े हुए हैं जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं इस कार्य को शीघ्र कराया जाए
युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा ने कहा भरथना चौराहे से भरथना रोड पर डिवाइडर बनाए गए हैं जिस पर कोई भी संकेतक नहीं लगा हुआ है आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं सड़क के किनारे लोगों ने टीन सेट लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है जिसके कारण आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसको हटाया जाए
जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा रामगंज महाराजा बैंड के पास बिजली के पोल सड़क पर पड़े हुए हैं इसको हटाए जाएं।
शहर को आवारा जानवरों से मुक्त किये जाने की मांग की साथ ही किसी भी कार्यक्रम में साउंड की आवाज कम किये जाने की मांग की।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लल्लू वारसी ने कहा व्यापारियों की सुरक्षा के लिए व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किए जाएं।महिला संरक्षक सुशीला राजावत ने आने वाले त्यौहार को लेकर रात्रि कालीन पुलिस गस्त बढ़ाये जाने की मांग की।
बैठक में जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन जिला उपाध्यक्ष लल्लू वारसी, मो० मुस्तक़ीम राईन, संतोष वर्मा,युवा जिला महामंत्री रंजीत सिंह कुशवाहा, जिला प्रवक्ता इक़रार अहमद,नगर प्रभारी संजय वर्मा, महिला संरक्षक सुशीला राजावत, महिला अध्यक्ष अर्चना कुशवाहा, जिला मंत्री यामीन रिंकू चौधरी, आकाश सोनी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।