जिला प्रशासन सहित उलेमाओं का जताया आभार
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी मुईन उद्दीन उर्फ गुड्डू मंसूरी के जश्ने ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर जुलूसे मोहम्मदी को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाने पर जिला प्रशासन के साथ उलेमाओं और जुलूस के आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
हाजी गुड्डू मंसूरी ने कहा कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी के अवसर पर शहर में तीन जुलूसे मोहम्मदी निकले, जिसमे सुबह आजाद नगर टीला व नया शहर और रात को उर्दू मोहल्ला के जुलूस शामिल हैं,तीनों जुलूस शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए जिसमे उलेमाओं की गाइड लाइन और जिला प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सराहनीय रही।
श्री मंसूरी ने जिला अधिकारी, एसएसपी,सीओ सिटी,शहर कोतवाली प्रभारी उलेमाओं सहित जुलूसों के आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए यह अपेक्षा की है कि शहर में हिन्दू मुस्लिम,सिख और ईसाई समाज के सभी धार्मिक पर्वों को इसी तरह शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन सहित सर्व समाज के लोग अपनी सराहनीय भूमिका निभाएंगे।