धूमधाम से मनाया जलधारा महोत्सव
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशिया जी मंदिर पर रविवार को जलधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर की 21 फीट ऊंची प्रतिमा सहित मंदिर की मुख्य प्रतिमा भगवान पार्श्वनाथ पर जलधारा डाली गई ऊपर से गिरती धार में भीगकर हजारों भक्तों ने पापों का क्षय किया महोत्सव में सदर विधायक सरिता भदोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे उपस्थित रहे जिनका स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष संजू जैन महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन सुदर्शन जैन महावीर प्रसाद जैन चक्रेश जैन हैप्पी जैन सहित अन्य पदाधिकारियो ने अंग वस्त्र एवं प्रशस्तिपत्र देकर स्वागत किया पालकी यात्रा नशियां जी मंदिर से गाजे बाजे के साथ प्रारंभ हुई जो नेपाली आश्रम होते हुए नशियां जी पहुंची और भगवान की प्रतिमा को पानडुक शिला पर विराजमान किया पीतवस्त्र धारी इंद्रो ने श्री जी का जलाभिषेक शांतिधारा की और पंडित महेंद्र कुमार जैन योगेंद्र जैन महेश जैन रपरिया ने मंत्र उच्चारण के साथ पूजन प्रारंभ किया प्रथम जलधारा डालने का सौभाग्य श्री __डॉ सी के जैन धर्मेंद्र जैनद्वितीय जलधारा का सौभाग्य_राकेश जैन अंकुर जैन_ एवं तृतीय जलधारा डालने का सौभाग्य__दीपेश राजेश जैन को मिला कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने किया
21 फीट ऊंची भगवान महावीर की प्रतिमा पर सुबोध कुमार जैन रंगलाल योगेंद्र शैलेंद्र मनीष राहुल गौरव कांत विशाल प्रकाश चंद सुनील राकेश अभिजीत निखिल प्रमोद चक्रेश महावीर प्रसाद सुबोध प्रदीप कुमार संदीप राहुल शान्त कुमार धर्मेंद्र यश जैन नवनीत राकेश अंकुर जैन सहित 24 इंदो को कलश से जलधारा डालने का सौभाग्य मिला पूजन के बाद पंडित महेंद्र कुमार जैन ने कहा क्षमा करना ही धर्म है जैन धर्म में क्षमा याचना की जाती है जो क्षमा मांगता है उसे क्षमा कर दिया जाता है जैन धर्म में एक इंद्रिय जीव से लेकर पांच इंद्रियां जीव तक से क्षमा मांगना और क्षमा करना बताया गया है मनुष्य तन से नहीं बल्कि मन से बड़ा होना चाहिए जिसका मन बड़ा होता है उसका भाग्य भी बड़ा होता है महोत्सव में विमलेश जैन पीडी जैन चंद्र प्रकाश जैन अजीत बाबू जैन देवेंद्र वोनू जैन सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल रहे।