व्यापार मंडल ने दरोगा का हार माला डाल किया सम्मान
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
शमसाबाद दो युवकों की जान बचाने में व्यापार मंडल ने थाने के दरोगा का हार माला डाल किया सम्मान
फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिलसंडा निवासी बाइक चालक युवक नितेश कुमार कल कायमगंज से शमशाबाद जा रहा था तभी फैजबाग शमशाबाद रोड पर तेज रफ्तार से बाइक रोड पर गिरी बाइक चालक लगभग 20 मीटर पहले बाइक से गिरा जिसमें बाइक चालक बेहोश हो गया दरोगा अखिलेश यादव ने घायल की काफी देर पंपिंग की इसके बाद ई रिक्शा पर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया।
वही कायमगंज कस्बा निवासी आनंद कुमार शनिवार को मोहल्ले के लोगों के साथ ढाई घाट पर गणेश विसर्जन करने आया था जिसे नहाते समय गंगा के बाढ़ के पानी में डुबकी लगे लगी जिसे दरोगा ने मिथिलेश यादव ने पानी में कूद कर युवक को बाहरनिकाला यह जानकारी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गंगवार को हुई उन्होंने पदाधिकारी के साथ थाने के दरोगा मिथिलेश यादव को राकेश गुप्ता के प्रतिष्ठान परहार माला पहनकर दरोगा का मनोबल बढ़ाया और सम्मान किया इस मौके पर राकेश गुप्ता संजय यादव सलमान अहमद सहित तमाम व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।