एमनीव विज़न स्कूल,इटावा की ऐतिहासिक उपलब्धि:पहली बार दो छात्र एसजीएफआई के लिए हुए चयनित
राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीते स्वर्ण पदक
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।एमनीव विज़न स्कूल,इटावा में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 में देश और विदेश से सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एमनीव विज़न स्कूल के अनेक विद्यार्थियों ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के दो प्रतिभाशाली छात्र प्रियदर्शन शाक्य (अंडर-14,29 किग्रा वर्ग) और शौर्य सिंह (अंडर-17,48 किग्रा वर्ग) ने अपने- अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विशेष पहचान बनाई,उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर दोनों का चयन अब स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।यह विद्यालय के इतिहास में पहली बार है कि किसी छात्र का एसजीएफआई के लिए चयन हुआ है,जो एमनीव विज़न स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
*विद्यालय के ताइक्वांडो कोच हिमांशु ने कहा “हमारे खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ तैयारी की थी।प्रियदर्शन शाक्य और शौर्य सिंह का एसजीएफआई में चयन विद्यालय और इटावा दोनों के लिए गर्व की बात है।अन्य बच्चों का प्रदर्शन भी प्रेरणादायक रहा।”
“अब प्रियदर्शन शाक्य (अंडर-14, 29 किग्रा वर्ग) और शौर्य सिंह (अंडर-17, 48 किग्रा वर्ग) एसजीएफआई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में एमनीव विज़न स्कूल,इटावा की ओर से और सीबीएसई बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न शैक्षिक बोर्डों—जैसे सीबीएसई,आईसीएसई, राज्य बोर्ड आदि के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।उल्लेखनीय है कि एसजीएफआई के विजेता खिलाड़ियों को कैंपस ट्रेनिंग,खेल छात्रवृत्ति तथा आगे चलकर ‘खेलो इंडिया’ और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलता है।”
विद्यालय के चेयरमैन अतिवीर सिंह यादव,वाइस-चेयरमैन डॉ. विकास यादव और मैनेजिंग डायरेक्टर सलिल यादव ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा “एमनीव विज़न स्कूल के विद्यार्थियों ने यह साबित कर दिया है कि निरंतर अभ्यास,अनुशासन और टीम भावना से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है बल्कि इटावा जनपद के लिए भी गौरवशाली क्षण है।”*
प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने भी सभी विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा “हमारे बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है,वह सामूहिक प्रयास,अनुशासन और कठिन परिश्रम का परिणाम है।हमें विश्वास है कि एसजीएफआई में भी वे एमनीव विज़न स्कूल और सीबीएसई बोर्ड का नाम रोशन करेंगे।”
इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव,मुख्य वित्तीय अधिकारी मोहम्मद आरिफ़,कार्यक्रम प्रमुख विनयशील पठानिया सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।