Breaking News
भारतीय मानक ब्यूरो ने छात्र छात्राओं को वेंकी इंडस्ट्रीज का कराया भ्रमण
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा के निर्देशन में आयोजित औद्योगिक यात्रा के अंतर्गत शांति पब्लिक स्कूल इटावा के छात्रों ने गनी बैग के निर्माण में सहभागिता की।
यात्रा में भारतीय मानक ब्यूरो नोएडा शाखा के रिसोर्स पर्सन एमके सिंह एवं सोनी यादव ने उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को गनी बैग के बनने और उसके विभिन्न प्रयोगों के विषय में अवगत कराया वहां मौजूद कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष रूप से कई उपकरणों के विषय में भी जानकारी प्रदान की जैसे टेप प्लांट, लेमिनेशन, बीसीएस सिलाई मशीन, पेंटिंग मशीन, आरपी प्लांट, कटर, लाइनर प्लांट, कटिंग टेबल इत्यादि। औद्योगिक यात्रा का समन्वय क्लब के नोडल अधिकारी शिवम यादव द्वारा स्थापित किया गया। यह औद्योगिक यात्रा अनुशासन पूर्वक माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।