साईं ट्रेनिंग सेंटर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बालिकाओं ने जीता स्वर्ण एवं कांस्य पदक

अखलाक अहमद
60वी उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप 14 से 16 सितंबर 2025 प्रयागराज में आयोजित हुई थी जिसमें साईं ट्रेनिंग सेंटर काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बालिकाओं द्वारा 18 मॉडल प्राप्त हुए जो निम्नलिखित है -स्वर्ण पदक इस प्रकार है-
1-अपूर्व गुर्जर (16वर्ष)में 80 मी हैंडल वह पेंटाथलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया 2-अंकित प्रजापति(16 वर्ष)मे हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया 3-खुशी पटेल(18 वर्ष) मे 100 मी हैंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया 4-शिवानी यादव ने (20 वर्ष)मे हेप्टाथलान में प्रथम स्थान प्राप्त किया 5-गुंजन यादव ने( 20 वर्ष )में हाई जंप में प्रथम स्थान प्राप्त किया 6-सेजल यादव ने( 14 वर्ष) में ट्रायथलान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कांस्य पदक किस प्रकार है-
1-सेजल यादव ने (14 वर्ष )में किड्स जैवलिन थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 2-फलक यादव ने (14 वर्ष )में ट्रायथलान सी मैं द्वितीय स्थान प्राप्त किया
,3-अंकित प्रजापति ने (16 वर्ष )में पेटाथलान में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 4-आर्य सिंह ने (18 वर्ष )में 100 मी हैंडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 5-खुशी पटेल ने (18 वर्ष) में लॉन्ग जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया 6-रिचा यादव ने (20 वर्ष )में हैमर थ्रो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया कांस्य पदक इस प्रकार है- 1-सोनी यादव (16 वर्ष) में हाई जंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया 2-जगत नंदिनी पटेल ने (18 वर्ष ) मैं लॉन्ग जंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया
4- वंदना ने( 18 वर्ष )में100 मी हैंडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया 5- रिचा यादव ने( 20 वर्ष) में जैवलिन थ्रो में तृतीय स्थान प्राप्त किया 6- गुंजन यादव ने (20 वर्ष )में हाई जंप में तृतीय स्थान प्राप्त किया सभी छात्राओ को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई