उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला युवा इकाई का विस्तार, सुनील कुमार कुशवाहा बने युवा जिला महामंत्री,
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। आज प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इटावा जनपद प्रभारी श्री सर्वेश सिंह चौहान एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती गुड्डी बाजपेई की उपस्थिति में युवा जिला कमेटी का विस्तार शास्त्री चौराहे के पास स्थित होटल में किया गया, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अब्बासी ने सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार किया जिसमें रेडीमेड गारमेण्ट व्यवसायी श्री सुनील कुमार कुशवाहा को युवा जिला महामंत्री दायित्व सौंपा गया।
उनसे आशा की गयी कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे,
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित जिला महामंत्री अभय टंडन,जिला कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, हाजी चांद मंसूरी, शहर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव,उघोग मंच के जिला अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज, रेडीमेड ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देव गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष शेख नबाब,रिषभ शर्मा, महिला जिला महामंत्री ममता दुबे, महिला संगठन मंत्री ज्योति पालीवाल,दीपू कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, आशीष कुमार , शाहरुख वारसी आदि उपस्थित रहे।