श्री राम लीला कमेटी के बैनर तले शमसाबाद नगर में धूमधाम से निकाली गई भगवान शंकर की बारात



शमशाबाद फर्रुखाबाद 21सिप्तम्बर 2025
भगवान भोलेनाथ की बारात का भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा , स्वागत सत्कार, अध्यक्ष ने आरती उतार की सुख समृद्धि की कामनाये
शमशाबाद नगर में आयोजित श्री रामलीला कमेटी के बैनर तले विभिन्न देवी देवताओं की शोभा यात्रा को नगर के भिन्न स्थानों से निकाला गया आज रविबार को भगवान शंकर जी की शोभा यात्रा जिसे धूमधाम से निकाला गया बताते हैं गुमटी महादेव मंदिर जहां राम लीला कमेटी के अध्यक्ष अबधेश पाण्डेय के नेतृत्व में बैंड बाजे के साथ निकाला गया भगवान शंकर की शोभा यात्रा जिसे देखने के लिए नगर के प्रमुख मार्गो के किनारे भक्तो की भीड़ उमड़ रही थी शोभायात्रा जो मुख्य मार्ग से होते हुए थाना चौराहे पर पहुंची इस दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा को रोक कर भक्तो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया बताते हैं जिस वक्त थाना चौराहे से शोभा यात्रा निकल रही थी उस वक्त तमाम संभ्रांत लोगों द्वारा पूजा अर्चना की गई जब शोभा यात्रा रामलीला मैदान पहुंची तो रामलीला कमेटी के पदाधिकारी ने भगवान की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामनाये की साथ ही कमेटी के पदाधिकारियो ने भी भगवान भोलेनाथ की आरती उतार पूजा अर्चना की।लंका मैदान से बापसी के बाद गुमटी महादेव मंदिर पहुंची जहा सोभा यात्रा को विराम दिया गया इस मौके पर रामलीला कमेठी के अध्यक्ष अबधेश पाण्डेय महामंत्री संजय गंगवार कोषाध्यक्ष हिमांशु भारद्वाज गौरव सक्सेना विकास चौबे नवनीत रस्तोगी प्रेम त्रिपाठी रवि पांडे विकास गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे शोभा यात्रा में जगह-जगह पुलिस प्रशासन द्वारा फोर्स लगाया गया था सड़क किनारे भक्तगढ़ भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करते हुए नजर आए लोगों को देर शाम तक भगवान भोलेनाथ की भव्य शोभा यात्रा का लुफ्त उठाते हुए देखा