95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान और किया वृक्षारोपण

अखलाक अहमद
वाराणसी। माननीय प्रधान मंत्री जी के आह्वाहन स्वच्छता पखवाड़े के तहत सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में चला स्वच्छता अभियान हुआ बृहद वृक्षारोपण,निकाली गई स्वच्छता जागरूकता रैली lसंत अतुलानन्द कोइराज पुर के कैम्पस बृहद स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर सृजन सामाजिक विकास न्यास, 95बटालियन सीआर पी एफ,संत अतुलानन्द के क्षात्र क्षात्राओ ने बृहद रुप से स्वक्षता अभियान चलाकर 501पौधो का पौध रोपण किया,जिसके मुख्य अतिथि 95बटालियन के कमान्डेंट राजेश्वर बाला पुरकर जी ने सभी को आगे आने हेतु प्रेरित किया संचालन एवं संयोजन संस्थापिक डा बन्दना सिंह ने किया, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता,एवं जल संरक्षण पर पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने शपथ दिलाकर सभी को प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में 95 बटालियन की टीम के साथ प्रवीण सिंह,
निरीक्षक कृष्णा नन्द राय 95 बटालियन को केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल
सब इंस्पेक्टर संजय कुमार झा 95 बटालियन केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने CRPF से कैमरामैंन दिलीप कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।।।।