ई एंड एच फाउंडेशन के द्वारा पोषण माह स्वास्थ्य परीक्षण से किया गया जागरूक
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। समाजसेवी संस्था ई एंड एच फाउंडेशन के द्वारा हेल्थ सेंटर शमसाबाद में राष्ट्रीय पोषण माह पखवाड़े के अंतर्गत पोषण माह में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उनके हिमोग्लोबिन की जांच करके उनके स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों के द्वारा सलाह दी गई और उनको पर्याप्त पोषण मिल सके इसके लिए हरी सब्जियों और घर में ही उपलब्ध सामान्य संसाधनों से किस तरह खुद के स्वास्थ्य को संतुलित बनाए रखने के तरीके बताए गए , विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं और वयस्क लड़कियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया गया । संस्था के द्वारा 100 महिलाओं का परीक्षण करके उनको जागरूकता माह के अंतर्गत लाभान्वित किया।इस अवसर पर संस्था की सीनियर मैनेजर अमिता पाण्डेय , मैनेजर अनुराग मिश्रा , कॉर्डिनेटर आजम अली , डॉ लिरिल , शैलेन्द्र , सरताज, प्रवीण , सुमन , इकरा , सनव्वर , निहाल ,रेहान आदि मौजूद रहे ।