पौधारोपण के साथ हुआ जायन्ट्स सहेली के समर्पण सप्ताह का समापन
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। जायंट्स सेवा समर्पण सप्ताह के तहत जायन्ट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली के समर्पण सप्ताह का पौधारोपण कार्यक्रम के साथ समापन किया गया।
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ इटावा सहेली की पदाधिकारियों व सदस्यों ने पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए फ्रेंड्स कालोनी स्थित एक मैदान में पौधारोपण करते हुए संदेश दिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे चारों तरफ हरियाली बनी रहे और पर्यावरण को शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहे। जायन्ट्स सहेलियों ने कहा पेड़ को काटना नहीं चाहिए और जो लोग ऐसा करते दिखे उनकी शिकायत कर उन्हें रोकना चाहिए। पौधारोपण अभियान पेड़ लगाने की पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना, हरियाली बढ़ाना और प्रदूषण को कम करना है। यह अभियान स्वैच्छिक संगठनों, सरकारों और समुदायों द्वारा आयोजित किए जाते हैं, ताकि भूमि को हरा-भरा बनाया जा सके। इस अवसर पर फेडरेशन अधिकारी क्षमा दीक्षित, अध्यक्ष मीनाक्षी सक्सेना, डीओएफ विमल शर्मा, संगीता अग्रवाल, रीना राठौर, प्रज्ञा दोषी, अलका अग्रवाल, प्रतिभा सिंह आदि उपस्थित रहीं।