Breaking News

जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव से पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल-प्रभारी मंत्री

इन्तिजार अहमद खान
इटावा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए ऐतिहासिक बदलाव के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा व जनपद इटावा प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्रि व आगामी त्योहारों के पहले जीएसटी में कटौती से पूरे देश में उत्सव का माहौल बना हुआ है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मध्यमवर्गीय जनता को त्योहारों के सीजन में राहत देने के उद्देश्य से जीएसटी में बड़े बदलाव किए हैं जो बीती 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं।
*जीएसटी काउंसिल ने पूर्व के 12 और 28 प्रतिशत टैक्स दरों को समाप्त कर टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं।अब केवल दो मुख्य स्लैब (5% और 18%) हैं,और लक्जरी एवं स‍िन वस्तुओं पर 40% की दर से टैक्स लगेगा।रोजमर्रा की कई वस्तुएं जैसे कि साबुन,शैंपू, टूथपेस्ट,बिस्किट,नमकीन,दूध,घी, पनीर,बच्चों की नैपकिन आदि 5% या टैक्स फ्री की श्रेणी में आ गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ‘आकांक्षी भारत’ की बात की है, उसकी झलक कार बाज़ार में साफ़ दिखाई दे रही है।मारुति ने कार बुकिंग का अपना 35 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और हुंडई शोरूम्स ने भी अपना 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।मारुति,हुंडई, महिंद्रा,टाटा और अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियों में बिक्री के रिकॉर्ड टूट रहे हैं,जबकि बाइक और छोटे वाहनों की भी भारी मांग है।
उन्होंने कहा कि कुछ जरुरी दवाओं और हेल्थकेयर उत्पादों पर भी अब टैक्स या तो घटाया गया है या पूरी तरह से हटा दिया गया है।नए जीएसटी सुधारों के तहत,दवाओं पर कर 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है।जिससे मधुमेह, रक्तचाप और कैंसर की दवाओं पर काफी राहत मिली है।
इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे टीवी,फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन आदि पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया,जिससे ये वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिलेगा।जीवन बीमा पॉलिसी अब पूरी तरह GST से मुक्त हो गई है।
ये सुधार नागरिकों के जीवन में आसानी लाने,व्‍यापारियों को सशक्‍त बनाने और देश को आत्‍मनिर्भर बनाने में नरेन्‍द्र मोदी सरकार के लक्ष्‍य का प्रतीक हैं।मध्यमवर्गीय परिवार छोटे व्यवसाय, किसान व MSMEs को राहत मिलेगी तथा मांग बढ़ने से आर्थिक प्रगति की उम्मीद है।
जीएसटी 2.0 से आम आदमी,छोटे व्यवसाय व उद्योग जगत को काफी राहत मिली है व रोजमर्रा की चीजें सस्तीहो गई हैं,जबकि लक्जरी वस्तुएं महंगी हो गई हैं।यह निर्णय किसानों,युवाओं और छोटे व्यापारियों के जीवन को सरल बनाएगा तथा विकसित भारत के निर्माण को नई गति प्रदान करेगा।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष अन्नू गुप्ता,जिला महामंत्री व अभियान संयोजक प्रशांत राव चौबे, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close