Breaking News

विश्व कैंसर दिवस पर रोहनिया विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य शिविर का किया शुभारंभ

अखलाक अहमद
काशी ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग महा अभियान व सुरक्षित नारी सशक्त परिवार अभियान में महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

रोहनिया। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने काशी ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग महा अभियान तथा सुरक्षित नारी सशक्त परिवार अभियान एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया।विधायक डॉ सुनील पटेल ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नारी सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामबली सिंह द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिसिरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरथरा एवं रमना तथा 29 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर  महिलाओं के स्तन कैंसर स्क्रीनिंग , एनीमिया, शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जांच की गयी। इसमें शिक्षा विभाग आईसीडीएस विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा भी महिलाओं को अस्पताल पर भेज कर स्क्रीनिंग करवाने में सहयोग किया गया। सीएचसी मिसिरपुर पर 785 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई तथा काशी विद्यापीठ ब्लॉक में आज कुल 8435 महिलाओं की स्क्रीनिंग की गई।डॉक्टर वंदना श्रीवास्तव द्वारा अस्पताल पर आई हुई समस्त महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच स्वत: कैसे करनी है इस पर विस्तृत रूप से बताया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, जिला महामंत्री राजकुमार वर्मा, जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल,श्याम बली पटेल, विनोद पटेल, गोविंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close