शेल्फी पॉइन्ट बनाकर महिला सशक्तिकरण व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इन्तिजार अहमद खान
इटावा शासन की मंशा के अनुरूप संचालित “मिशन शक्ति फेज 5.0” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर सुश्री आयुषी सिंह द्वारा महिला थाना पर महिला थाना, जनपद इटावा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना रहा। *कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि महिला थाना परिसर में एक “सेल्फी प्वाइंट” बनाया गया, जहाँ प्रतिभागी महिलाओं और बालिकाओं ने जागरूकता व सशक्तिकरण के संदेश के साथ उत्साहपूर्वक फोटो खिंचवाई* इस अवसर पर कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला हेल्प डेस्क की टीम भी उपस्थित रही। मिशन शक्ति के इस चरण ने स्थानीय महिलाओं में आत्मविश्वास व सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।