Breaking News

सिगरा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मिली शिक्षक की लाश, हत्या की आशंका

अखलाक अहमद

वाराणसी। सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग इलाके में रविवार सुबह एक सरकारी शिक्षक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दानिश रज़ा के रूप में हुई है, जो फरोग उर्दू मदरसा, बादशाह बाग में अध्यापक थे।

*खून से लथपथ शव, दीवारों पर भी खून*

सूत्रों के अनुसार दानिश रज़ा का शव घर के कमरे में चौकी पर पड़ा मिला। शव के पास और कमरे की दीवारों पर खून बिखरा हुआ था। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान पाए गए।

*परिवार को नहीं लगी भनक*

घटना के समय मृतक का परिवार दूसरे कमरे में सो रहा था, लेकिन उन्हें हत्या की भनक तक नहीं लगी। दानिश की चार बहनें और दो भाई हैं। बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। मृतक के दो बच्चे हैं—8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा।

*संदिग्ध परिस्थितियाँ और पत्नी पर शक*

दानिश रज़ा नीचे कमरे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य ऊपर की मंज़िल पर रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दानिश की पत्नी को बीती रात ही उनकी मौत की जानकारी थी, फिर भी उसने किसी को नहीं बताया। सुबह जब पुलिस पहुँची और पूछताछ शुरू हुई तो पत्नी बार-बार गोलमोल जवाब देने लगी। इससे शक की सुई उसी पर टिक रही है।

*सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग*

पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच की लेकिन किसी के आने-जाने का कोई सबूत नहीं मिला। यह बात रहस्य को और गहरा रही है कि आखिर हत्या हुई कैसे और किसने की।

*पुलिस की पड़ताल जारी*

सिगरा थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और मृतक की पत्नी एवं बच्चों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का दर्ज किया गया है, लेकिन धारदार हथियार से चोट और हालात को देखते हुए हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close