Breaking News
अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 3 महिलाओं सहित 8 मरीजों की मौत

अखलाक अहमद
जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात आग लग गई। हादसे में 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। रात 11 बजकर 20 मिनट पर यह आग ट्रॉमा सेंटर में न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में लगी। यहां पेपर, आईसीयू का सामान और ब्लड सैंपलर ट्यूब रखे थे। हादसे के समय आईसीयू में 11 मरीज थे। उसके बगल वाले आईसीयू में 13 मरीज थे। अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। मरीज के परिजन बोले- 20 मिनट पहले ही बता दिया था, पर अस्पताल प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया और *आग लगने तथा वार्ड में धुआं भरते ही डाक्टर, स्टाफ, वार्ड ब्वाय सभी भाग निकले।*