Breaking News

हार जीत बनी रहती है खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दें – अजंट सिंह


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता तहसील इटावा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ जिसका उद्‌घाटन उ.प्र.  प्रधानाचार्य परिषद इटावा के संरक्षक और पूर्व ब्लाक प्रमुख बसरेहर डा. अजंट सिंह यादव ने ध्वज फहराकर किया।
प्रतियोगिता में इटावा तहसील के माध्यमिक विद्याल‌यों के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया एवं अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जनपदीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, योग्यता प्राप्त की। मुख्य अतिथि डा. अजंट सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगीताओं में हार जीत बनी रहती है किंतु खिलाडियों को प्रेम एवं सद‌भाव से अपने बेहतर प्रदर्शन पर बल देना चाहिए। प्रधानाचार्य परिषद के महामंत्री ने कहा कि खिलाड़ी अपने अनुशासन एंव अभ्यास से हार को जीत में बदल सकते हैं। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सैनिक महात्मा गांधी इंटर कालेज पछायगांव, के के इंटर कालेज ने द्वितीय तथा चित्रगुप्त इंटर कलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में मनभावती कुंवर जन‌सहयोगी इंटर कालेज बसरेहर ने प्रथम, प्रहलाद स्मारक इण्टर कालेज ने द्वितीय, राजकीय इंटर कालेज ने तृतीय एंव स्वतंत्र भारत इंटर कालेज किल्ली सुल्तानपुर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्राद्र्धन कर जिला प्रति‌योगिता में सहभागिता की पात्रता हासिल की। खेलकूद समारोह के समापन के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने कहा बच्चों को हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए यदि आज हार है तो कल जीत भी होगी। उन्होंने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी एस एस चौहान ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए निरन्तर अभ्यास करने पर जोर दिया। तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक डा. उमेश यादव प्रधानाचार्य चित्रगुप्त इंटर कालेज ने मुख्य अतिथि सहित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर सनातन धर्म शटर कालेन के प्रधानाचार्य संजय शर्मा, इस्लामिया के प्रधानाचार्य गुफरान अहमद, एच एन इन्टर कालेज के प्रबंधक पवन प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य एस एस त्रिपाठी, डा. शिव कुमार, डा. सर्वेश चतुर्वेदी, ब्रजेश यादव, डा. कप्तान सिंह राजपूत, पूर्व क्रीड़ा सचिव इंद्र नारायण पांडेय उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में क्रीड़ा सचिव हिमांशु यादव, शाहिद अख्तर, आशा वशिष्ठ, अनिल कु‌मार, मनोज कुमार, वीरपाल सिंह, भोले सिंह, परम यादव, विमल यादव, जय प्रकाश, अभिषेक का विशेष सहयोग रहा। अन्त में संयोजक प्रधानाचार्य डा. उमेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close