विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बन बन रही छात्र लाइब्रेरी का जिलाधिकारी इटावा सरिता भदौरिया ने निरीक्षण किया

इन्तिजार अहमद खान
इटावा लगभग सन 1885 में अंग्रेज शासक रानी विक्टोरिया के जमाने में बनाए गए विक्टोरिया मेमोरियल हाल जो जनपद की पुरातत्व पौराणिक धरोहर का जीरो धार कराकर उसमें शहर के छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी तैयार किए जाने का सदर विधायक सरिता भदोरिया ने बीड़ा उठाया जिनके अथक प्रयास से आज उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा विगत कई महीनो से जिसका सुंदरीकरण सहित तमाम कर निरंतर चल रहे हैं जिसका निरीक्षण आज जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत शुक्ला सदर विधायक सरिता भदौरिया ने किया इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने कहा कि यह इमारत पुरातन काल से इटावा में स्थापित है जिसका सदुपयोग इससे अच्छा नहीं हो सकता यह स्वागत योग्य कार्य है उन्होंने इस कर में लगी कंपनी के लोगों से कहा कि इसका जो भी रंग रोगन करना है उसको पुरातन धरोहर के हिसाब से ही करना है और इस हिसाब से करना है कि समय आने पर इसका मेंटेनेंस किया जाए तो ज्यादा खर्च की आवश्यकता ना रहे आज तो हम सब लोग इसमें लॉक करके उसका बहुत अच्छा उपयोग कर रहे हैं लेकिन इसकी चिंता भी की जाएगी यह निरंतर चलता रहे उन्होंने आगे कहा कि यह हाल बहुत देसी उपयोग किया जाए इसमें जो है संगीत की शिक्षा के साथ-साथ इटावा के कवियों का काव्य संग्रह भी रखा जाए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा की युवा पीढ़ी बेहतर शिक्षा हासिल करें इसका सदैव प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में यहां इस लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है इससे हमारी पौराणिक धरोहर विक्टोरिया मेमोरियल हॉल संरक्षित रहेगी और हमारे छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा हासिल करने के लिए अच्छी पुस्तक भी उपलब्ध हो सकेंगे कि वह इटावा के समस्त कवियों से यहां पर अपने-अपने काव्य की 100 पुस्तक दिन उन पुस्तकों को अटल काव्य संग्रह के नाम से यहां स्थापित कर आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है इस अवसर पर पर्यटन विभाग के पवन कुमार भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजू चौधरी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदोरिया मत्स्य प्रकोष्ठ जिला संयोजक ओम रतन कश्यप किसान मोर्चा के जिला मंत्री अशोक चौहान टीटू चंदन पोरवाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिनेश शाक्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे



