Breaking News

अभूतपूर्व कलश यात्रा में शामिल होने वाली मातृ शक्ति का जताया आभार


इन्तिजार अहमद खान
*इटावा।रामलीला मैदान के बगल में स्थित हिन्दू हॉस्टल के विशाल प्रांगण में आरंभ हुए 1108 कुंडीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ के निमित्त शहर में निकाली गई अभूतपूर्व भव्य कलश यात्रा में शामिल हुई असंख्य महिलाओं एवं यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का व्यवस्थापकों ने हार्दिक आभार व्यक्त किया है।*
*सम्पूर्ण आयोजन की मुख्य व्यवस्था देख रहे जनमेजय सिंह भदौरिया,पंकज तिवारी बबलू महेंद्रा, अल्लू ठाकुर,मयंक बिधौलिया ने अपने आभार वक्तव्य में कहा कि यज्ञाधीश पूज्य संत श्री रामदासजी महाराज के सानिध्य और मार्गदर्शन में जनपद इटावा के इतिहास में इस पूरी शताब्दी के सबसे बड़े आयोजन के साक्षी बने इस महायज्ञ को सफल बनाने के लिए जिस तरह से हर सनातनी परिवार की मातृ शक्ति ने कलश यात्रा में शामिल होकर इसे अद्भुत, अनुपम,अद्वितीय,अवर्णनीय, अभूतपूर्व और अलौकिक बनाया, उसके लिए हम सब माई के सेवक उनके चरणों का हार्दिक वंदन और अभिनन्दन करते हैं।हाथों में कलश लिए पीतवर्णी दिव्य आभा का आलोक बिखेरती इन मातृ शक्ति को देखकर लोगों की आँखें चौंधिया गई और उत्साह में भरे लोग स्वयं ही जय माई की,हर हर महादेव का जयघोष करने लगे।*
*उन्होंने कहा कि कलश यात्रा को अभूतपूर्व बनाने में यज्ञ व्यवस्था की विशेष सेवा से जुड़े अमित दीक्षित, डा.जेके तिवारी,पूनम पाण्डेय, नमिता तिवारी,निशा गुप्ता, दिलीप सक्सेना,विनय यादव समेत सभी कार्यकर्ताओं ने भी जी जान लगाकर जिस तरह से परिश्रम किया,उन सभी का भी हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close