कैंट स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, बिहार चुनाव को लेकर जीआरपी ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

वाराणसी। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वाराणसी रेलवे स्टेशन कैंट पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया गया। मंगलवार को थाना जीआरपी कैंट वाराणसी के निरीक्षक की अगुवाई में हमराही फोर्स/पीएसी, बम निरोधक दस्ता तथा डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीमों ने स्टेशन परिसर में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग अभियान के दौरान पार्सल घर, यात्री प्रतीक्षालय, आरक्षण हॉल, फुटओवर ब्रिज, अमानती घर, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्मों तथा विभिन्न यात्री ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओं की गहन तलाशी ली गई।
अधिकारियों के अनुसार, बिहार चुनाव के समय यात्रियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा को चाक-चौबंद रखना अनिवार्य है। इसी क्रम में पूरे स्टेशन परिसर की बारीकी से जांच की गई।

चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नहीं पाई गई, और अभियान पूरी तरह कुशलता एवं सतर्कता के साथ संपन्न हुआ।
जीआरपी अधिकारियों ने कहा कि चुनावी अवधि में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए इसी प्रकार के नियमित सुरक्षा निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।



