रेलवे स्टेशन पर सख़्त सुरक्षा: बम विस्फोट के बाद हाई अलर्ट, पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद।दिल्ली में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ के निर्देशन में रेलवे स्टेशन फतेहगढ़ पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ स्वयं पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, पार्किंग एरिया सहित आसपास के सभी संवेदनशील स्थानों का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस वस्तुओं व वाहनों की गहन तलाशी ली गई तथा सुरक्षा मानकों का बारीकी से पालन कराया गया।
पुलिस टीमों द्वारा फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। अधिकारियों ने यात्रियों से सतर्क रहने व किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की।हाई अलर्ट के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा व्यवस्था लगातार मजबूत की जा रही है तथा पुलिस की टीमें चौकन्नी हैं।



