रेल गार्डों की मांगों को लेकर आल इंडिया गार्ड काउंसिल का धरना-प्रदर्शन

वाराणसी/ गोरखपुर। आल इंडिया गार्ड काउंसिल (AIGC) की केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर बुधवार को पूरे देश में भारतीय रेल के सभी मंडल कार्यालयों पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। रेल प्रशासन द्वारा गार्डों की लम्बे समय से लंबित मांगों को पूरा न किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन आयोजित हुआ।

गोरखपुर मंडल (पूर्व) में आयोजित धरना-प्रदर्शन में लगभग 125 से 150 रेलकर्मी शामिल हुए। कार्यक्रम में वाराणसी मंडल की चार शाखाओं—वाराणसी, मऊ, छपरा और अन्य यूनिटों से भी बड़ी संख्या में गार्डों ने भाग लिया।
धरने में गार्डों ने अपनी प्रमुख मांगों को दोहराते हुए कहा कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए GAI VAMS प्रणाली को शीघ्र चालू किया जाए। T.A. बढ़ोतरी के अनुपात में रनिंग भत्ता (किलोमीटर रेट) को 1 जनवरी 2024 से 25 प्रतिशत बढ़ाया जाए। इसके अलावा सभी ट्रेन मैनेजरों का ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4800 व 6600 करने तथा उन्हें MACP का लाभ दिए जाने की मांग की गई।
गार्डों ने कहा कि स्टेशन सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड के JPO (24 जनवरी 2025) और NER के SR संशोधन को तत्काल लागू किया जाए। साथ ही बिना गार्ड के असुरक्षित गाड़ियों का संचालन बंद कर नई भर्ती प्रक्रिया RAB/RRC के माध्यम से प्रारंभ की जाए।
धरने में यह भी मांग की गई कि सेवानिवृत्त गार्डों के रि-इंगेजमेंट आदेश रद्द कर रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की जाए। पात्र ट्रेन मैनेजरों को ऑफिशिएटिंग भत्ता नियमानुसार दिया जाए, रेलवे बोर्ड के संरक्षा निदेशालय की शक्तियों को बहाल किया जाए और NPS/UPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाए। साथ ही छुट्टी और रेस्ट पर रोक लगाने के आदेश वापस लिए जाने की भी मांग उठी।
इस अवसर पर AIGC के जोनल सचिव यू.एन. रहमान, शाखा सचिव पी.के. यादव, आर.आर. वर्मा, प्रदीप कुमार, ए.के. केसरी, राणा राकेश रंजन, पी.के. श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अमिताभ गौतम, वी.के. वर्मा, जी.पी. शर्मा, प्रमोद कुमार, अरुणीश शंकर, एस.के. श्रीवास्तव, हेमंत यादव, विषाल कुमार सिन्हा, एम. रहमान, सिरीश समर, अजय चौरे, रूपेश सिन्हा समेत कई गार्ड उपस्थित रहे।
धरने में वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



