जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: प्लेटफार्म पर अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी डेस्क
वाराणसी।रेलवे परिसर को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से रेलवे पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कैंट वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अभियान के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी के प्लेटफार्म संख्या-01 से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों एवं सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी तथा अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में जीआरपी कैंट वाराणसी की टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।शनिवार को उपनिरीक्षक गुलाम अख्तर अली, हेड कांस्टेबल मोहम्मद दानिश एवं कांस्टेबल इंद्रजीत यादव के साथ रेलवे स्टेशन कैंट वाराणसी पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नम्बर एक के पूर्वी छोर, काशी साइड पर नेम पट्टिका के पास स्टील बेंच पर बैठे एक व्यक्ति पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति असहज प्रतीत हुआ, जिससे संदेह गहराया। पुलिस टीम ने तत्काल उसे रोककर पूछताछ की और उसके पास रखे सफेद रंग के प्लास्टिक के झोले की तलाशी ली।तलाशी के दौरान झोले से OFFICERS CHOICE ORIGINAL WHISKY अंग्रेजी शराब के 180 एमएल के कुल 45 पाउच बरामद हुए। इसके अतिरिक्त अभियुक्त की पैंट की जेब से 400 रुपये नकद भी बरामद हुए, जिसे उसने अपनी निजी राशि बताया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जनक कुमार पुत्र सुवे चौहान, निवासी धनराज विगहा, पोस्ट छबिलापुर, थाना मानपुर, जिला नालंदा, राज्य बिहार बताया।बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी का कारण बताते हुए नियमानुसार समय करीब 07:10 बजे अभियुक्त तथा बरामद माल को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। इसके पश्चात अभियुक्त को थाना जीआरपी कैंट वाराणसी लाया गया, जहां उसके खिलाफ मु0अ0सं0 370/25 के तहत धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस के अनुसार बरामद अंग्रेजी शराब की कुल कीमत लगभग 5400 रुपये है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई कि अभियुक्त इस शराब को किसी अन्य स्थान पर बेचने अथवा तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था। मामले की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक श्री रजोल नागर,उपनिरीक्षक गुलाम अख्तर अली, हेड कांस्टेबल,मोहम्मद दानिश एवं कांस्टेबल इंद्रजीत यादव शामिल रहे। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना की है।रेलवे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे परिसरों को अपराधमुक्त बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। अवैध शराब, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यात्रियों से भी अपील की है कि यदि उन्हें रेलवे परिसर में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।



