Breaking News

जीआरपी कैंट ने 250 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर लौटाए,कीमत करीब 27 लाख

वाराणसी।रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मोबाइल चोरी व गुमशुदगी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीआरपी कैंट वाराणसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने 250 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया शुरू की है। बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत करीब 27 लाख रुपये आंकी गई है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया में होने वाली चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों व वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध तस्करी पर नियंत्रण तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी कैंट वाराणसी श्री रजोल नागर के नेतृत्व में थाना स्थानीय की टीम और सर्विलांस टीम ने तकनीकी माध्यमों का इस्तेमाल कर यह बड़ी बरामदगी की।थाना जीआरपी कैंट वाराणसी और संबंधित चौकियों पर अलग-अलग तिथियों में यात्रियों द्वारा मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की तकनीकी ट्रैकिंग की गई। लगातार निगरानी और फील्ड वर्क के बाद पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए।उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश के अनुपालन में बरामद मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने की कार्यवाही शुरू की गई। इसके लिए संबंधित आवेदकों को दूरभाष एवं विशेष वाहक के माध्यम से सूचना देकर थाना जीआरपी कैंट वाराणसी बुलाया गया। बुधवार को थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 51 लोगों को सामूहिक रूप से उनके मोबाइल फोन सौंपे गए। मोबाइल पाकर यात्रियों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। शेष मोबाइल फोन भी संबंधित लोगों के थाना पहुंचने पर वितरित किए जा रहे हैं।मोबाइल वापस पाने वाले यात्रियों ने जीआरपी पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि अक्सर मोबाइल चोरी या गुम हो जाने के बाद लोगों को उम्मीद नहीं रहती कि उन्हें दोबारा मिल पाएगा, लेकिन जीआरपी कैंट वाराणसी ने मेहनत और ईमानदारी से उनका विश्वास कायम रखा है।इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के साथ उपनिरीक्षक अखिलेश मिश्रा, हेड कांस्टेबल सौभाग्य पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र बहादुर शाह, कांस्टेबल हरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल सोनू सिंह, कांस्टेबल मिथलेश, हेड कांस्टेबल विजय राज (चौकी बनारस) तथा सर्विलांस प्रभारी मय टीम, रेलवे अनुभाग प्रयागराज की अहम भूमिका रही।रेलवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा जीआरपी की प्राथमिकता है। भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि रेलवे परिसर को अपराध मुक्त बनाया जा सके। साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि यात्रा के दौरान अपने सामान की निगरानी स्वयं भी करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत रेलवे पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close