SHEAT (शियट) इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

वाराणसी।SHEAT(शियट) इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज वर्मा, आर.टी.ओ. प्रवर्तन रहे। उनके साथ राघवेंद्र सिंह, आर.टी.ओ. प्रशासन एवं सुधांशु रंजन, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज की ओर से कार्यक्रम में निदेशक एन. शुक्ला एवं प्रशासन प्रमुख विनय भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत SHEAT (शियट) कॉलेज के निदेशक श्री एन. शुक्ला द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए की गई। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी विद्यार्थियों से वाहन चलाने से पूर्व अनिवार्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का आग्रह किया।इसके पश्चात परिवहन विभाग की ओर से श्री सुधांशु रंजन, ए.आर.टी.ओ. प्रवर्तन ने वाराणसी में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति एवं यातायात नियमों के अनुपालन स्तर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ एवं उनसे होने वाली दुखद घटनाएँ रोकी जा सकती हैं। सड़क दुर्घटनाएँ संयोग नहीं बल्कि गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार और जोखिमपूर्ण ड्राइविंग का परिणाम होती हैं। ओवरस्पीडिंग, गलत दिशा में वाहन चलाना तथा गलत ओवरटेकिंग सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण हैं।इसके बाद राघवेंद्र सिंह, आर.टी.ओ. प्रशासन ने ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी, क्योंकि कार्यक्रम में उपस्थित अधिकांश विद्यार्थी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के थेअंत में मनोज वर्मा, आर.टी.ओ. प्रवर्तन ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन के संदर्भ में “रीटेक” का कोई विकल्प नहीं होता। एक छोटी सी लापरवाही भी किसी के जीवन में गंभीर चोट या मृत्यु जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न कर सकती है। उन्होंने सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई—यातायात नियमों का पालन करने तथा अपने परिवार एवं साथियों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प दिलाया।कार्यक्रम का समापन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के संदेश के साथ हुआ।



