नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस ।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था के द्वारा सुंदरपुर में स्थित S.F. पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ पूरे हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन सितारा पटेल जी ने किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सविता भारद्वाज जी के कर कमलों द्वारा झंडारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों ने नृत्य, गायन तथा भाषण जैसे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया और यह संदेश भी दिया कि हम सभी को हमेशा गर्व होना चाहिए कि हम भारतवासी हैं और अपने झंडे तथा देश का सम्मान हमेशा करना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक नंदलाल राय जी ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस के विषय में जागरूक करते हुए बताया,कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है, जो 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन हमारे देश की आजादी को बनाए रखने के लिए संविधान लागू हुआ था और हमें स्वतंत्र होकर जीने का अधिकार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जागरुक करते हुए संस्था अध्यक्ष ममता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन हमारे देश की आजादी को बनाए रखने के लिए संविधान लागू हुआ था और हमें स्वतंत्र होकर जीने का अधिकार दिया गया, इसीलिए हम सभी को गणतंत्र दिवस को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए तथा अपनी देश का सम्मान एवं उसके विकास के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहना चाहिए। संस्था के मोहम्मद अनीस ने सभी को देश भक्ति कविताएं सुना कर सबका उत्साह वर्धन भी किया। संस्था के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को प्रोत्साहन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय कुमार, मोहम्मद अनीस, रवि कुमार सुमित बिंद, सूरज पाल, मंगलेश्वर प्रसाद,अमन कुमार, विष्णु गौंड,गोलू तथा विद्यालय परिवार की तरफ से राजू राय,सितारा पटेल, पूजा कुमारी, आकांक्षा श्रीवास्तव,राधा मिश्रा, ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विजय कुमार जी ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की।




