जिलाधिकारी ने बच्चों सम्मानित किया,विशेष शिक्षा जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
वाराणसी। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। यहाँ पर उन्होंने विकासखंड स्तर कक्षा-5 और कक्षा-8 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति/प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं से जनसमुदाय को जागरूक करने के लिए विशेष शिक्षा जागरूकता अभियान वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, खरावन की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चोलापुर की छात्राओं ने पीटी प्रर्दशन कर देशभक्ति जाहिर की। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित कर बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।




