पुलिस द्वारा जीआईसी मैदान और शास्त्री चौराहे पर नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल करायी गयी

इन्तिज़ार अहमद खान
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम एवं सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह के नेतृत्व मे पुलिस, एनसीसी और दमकल के साथ संयुक्त रूप से मॉकड्रिल आयोजित की गई । ड्रिल के दौरान नागरिक आपात स्थितयों मे सुरक्षित रहने एवं राहत व बचाव के बारे बताया गया । नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का उद्देशय नागरिकों को आपात स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना सिखाना है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी (सायरन), ब्लैकआउट, निकासी (evacuation), प्राथमिक चिकित्सा, और बंकरों में शरण लेने जैसे अभ्यास शामिल होते हैं। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल प्रशासन, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, होम गार्ड, अग्निशमन सेवाओं, और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करती है जिससे किसी भी आपात स्थिति मे घबराहट, भ्रम और नुकसान कम होता है.
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामगोपाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात आयुषी सिंह, प्र0नि0 थाना कोतवाली यशवंत सिंह, प्र0नि0 थाना सिविल लाइन विक्रम सिंह, फायर ऑफिसर सनद पटेल एवं पुलिस/प्रशासन/एनसीसी के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण तथा पूर्व सैनिक मौजूद रहे।