काशी में रोड शो खत्म करने के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार में अखिलेश यादव ने लगायी हाजिरी

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपने मेगा रोड शो के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। अखिलेश ने विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा से जीत का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह से बाहर आने पर बाबा विश्वनाथ के अर्चकों से मुलाकात की।
गर्भगृह से बाहर आने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका हर-हर महादेव के जयघोष के साथ स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। अखिलेश यादव बाबा के दर्शन के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

सपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि ‘काशी की रात का ये ऐतिहासिक सफर राजनीतिक चेतना की एक नयी ‘सुबह-ए-बनारस’ की ओर ले जाएगा..’।

मां गंगा के तट पर सुशोभित शिव की नगरी काशी में समाजवादी पार्टी विजय यात्रा के दौरान ऐतिहासिक जनसैलाब उमड़ा। समर्थकों ने कहा कि अखिलेश यादव के प्रति लोगों को अभूतपूर्व विश्वास है, 10 मार्च को अखिलेश ही आ रहे हैं।