Breaking News
पप्पू की अड़ी पर चाय पीने के बाद पीएम मोदी ने बनारसी पान का भी लिया स्वाद

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। पीएम मोदी अपने रोड शो के बाद, जब मालवीयजी के माल्यापर्ण को जा रहे थे, तो इस दौरान उन्होंने अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर रुककर चाय पी। इसके बाद पीएम मोदी ने बनारसी पान का भी स्वाद भी लिया।

यह पान की दुकान भी अस्सी घाट पर ही चाय की दुकान के पास स्थित है। जहां पहुंच कर उन्होंने दुकानदार से अपने लिए पान मांगा। पीएम मोदी के इस स्वरूप को देखकर मौके पर जमा लोगों को काफी उत्साह भी देखने को मिला। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी के चाय पिलाने वाले दुकानदार ने बताया कि उन्होंने मेरे और मेरे पिता का भी हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई प्रधानमंत्री उनकी अड़ी पर चाय पीने नहीं आया। इससे उन्हें बहुत खुशी है।
