अखिलेश यादव के रोड शो में जमकर हुई आतीशबाजी, जोश से लबालब दिखे कार्यकर्ता

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। पीएम मोदी के रोड शो के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रोड शो की शुरुआत की है। रोड शो में भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे हैं। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को तीर-धनुष दिए। जोश से लबालब कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। वहीं लागातार रोड शो के दौरान आतीशबाजी भी हुई।
समाजवादी विजय यात्रा वाराणसी में जनसैलाब उमड़ा है। रोड शो में सपा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ नारे लगा रहे हैं। बम-बम बोल रहा है काशी, तरक्की और खुशहाली चाहते हैं यूपी वासी के नारों से क्षेत्र गूंज उठा।

बोल रही काशी बस छह दिन शेष, यूपी संवारने आ रहे हैं अखिलेश.. जैसे नारों से कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के समर्थन में हुंकार भर रहे हैं।
अखिलेश यादव शहर के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों पूजा यादव, अशफाक अहमद डब्लू, किशन दीक्षित के साथ रथ पर सवार होकर रोड शो में शामिल हुए हैं। सपा अध्यक्ष जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा होते हुए गिरिजाघर चौराहा पहुंचेंगे। यहां रोड शो समाप्त कर अखिलेश यादव बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे।