PM के रोड शो में पाकेटमारों की चांदी, कई लोगों की उड़ाई सोने की चेन, LIVE VNS के पत्रकार सहित बहुतों का गायब हुआ मोबाइल

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। प्रधानमंत्री का रोड शो समाप्त हो चुका है, लेकिन इस रोड शो में कई लोग परेशानी में भी पड़ गए। प्रधानमंत्री के रोड शो में पॉकेटमारों और छिनैतों की चांदी हो गयी। पॉकेटमारों को कई लोगों का पर्स, पैसा, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और कई लोगों की सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया, जिसके बाद भुक्तभोगी सिगरा थाने पहुंचे। इस दौरान एक युवक ने मोबाइल निकालने वाले को पकड़ा और सिगरा थाने भी ले गया पर थाना प्रभारी के ना होने से सभी परेशां दिखे।
इस पॉकेटमारी की ज़द में LIVE VNS के पत्रकार राजेश अग्रहरि भी आये उनका मोबाइल भी चोरों ने उड़ा दिया।
इस सम्बन्ध में महाराष्ट्रा से प्रधानमंत्री के रोड शो में शामिल होने के लिए आये बाल मुकुंद खेड़कर ने बताया कि में रोड शो के लिए आया था, जहां मेरा पर्स गायब हो गया। उसमे मेरा आधार, एटीएम कार्ड और कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टीफिकेट भी था। उसे धक्का-मुक्की के वक़्त किसी ने निकाल लिया। लोगों ने मुझे थाने भेजा है, थाना प्रभारी का इंतज़ार कर रहा हूँ।