मुलायम सिंह की बहु और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने किया बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन-पूजन

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। मुलायम सिंह की बहु और हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव ने शनिवार को बाबा विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाये रखी।
अपर्णा सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंची और वहां गर्भ गृह में विधिवत बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उसके बाद काफी देर रकय बाबा विश्वनाथ के धाम को निहारा और अपने ट्विटर अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत, मोदी है तो मुमकिन है, योगी है तो यकीन है। हर हर महादेव।’
इसके बाद अपर्णा सीधे बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंची जहां आज सुबह ही अखिलेश यादव ने भी शीश नावाया था। यहाँ उन्होंने विधिवत बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया और महंत से आशीर्वाद लिया।
बता दें कि अपर्णा यादव सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट एक पत्रकार रहे हैं और मां अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम में अधिकारी हैं। अपर्णा ने इंग्लैण्ड के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संबंध में मास्टर डिग्री हासिल की है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने साल 2017 में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वह चुनाव हार गई थीं।