Breaking News
महिला दिवस समारोह दिल्ली पुलिस द्वारा मनाया गया

दिल्ली पुलिस के सहयोग से एवं पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट और बदलती सोच फाऊंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सराय काले खां चौकी इंचार्ज श्री विष्णु दत्त का बहुत महत्व रहा जिन्होंने सराय काले खां चौकी में यह प्रोग्राम अयोजित है किया और प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रही ईशा पांडे जी डीसीपी साउथ ईस्ट सरिता विहार एवं श्री अश्वनी दुबे जी एडवोकेट ऑन रिकार्ड सुप्रीम कोर्ट एसीपी लाजपत नगर श्री जय नारायण भारद्वाज जी एसएचओ सनलाइट कॉलोनी श्री विजय शनवाल जी चौकी इंचार्ज सराय काले खां श्री विष्णु दत्त तिवारी जी महक राठी फाउंडर एडीआर श्री अवि वत्स जी अध्यक्ष यूथ फॉर ह्यूमन राइट्स और पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रिय अध्यक्ष संस्थापक सुनिल कुमार जी एवं उपाध्यक्ष विनय दहिया जी पुलिस मित्रा फाऊंडेशन मुख्य सहयोग करता बदलती सोच फाऊंडेशन के संस्थापक विपुल कुमार जी का अनिता पाण्डे जी सुनीता मल्होत्रा जी रोमिला जी शमा परवीन जी संजना चौटाला जी अर्चना दुआ जी राजन माखीजा जी सचिव पीएमएफ संजीव चौटाला जी पीएनएफ पुनित चौहान जी रेखा चौहान जी शशि चौहान जी शशि कुमार जी सह सचिव पीएमएफ हरीश सचदेवा जी PMF दिनेश चौहान जी पीएमएफ राजन तनेजा जी सभी समनित महिलाओं को पुलिस मित्रा फाऊंडेशन द्वारा सभी महिलाओं को मोमेंटो दे कर समानित्त किया गया और इस मौके पर कुछ महिलाओं ने पुलीस विभाग की कार्यप्रणाली पर अपने अच्छे विचार रखे कुछ बचियो ने अपने बेहतरीन डांस की प्रस्तुति भी दी