Breaking News

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया मधु विहार, महावीर सीइन्क्लेव और साध नगर वाडर् में पी.एन.जी. गैस पाइप लाइन का उद्घाटन… पाइप लाइन से 20 हजार घरों में होंगे कनेक्शन – रमेश बिधूड़ी


 
आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र की पालम विधान सभा स्थित मधु विहार वाडर् में 3 करोड़ की लागत से 52 किलो मीटर लम्बी पी.एन.जी. पाइप लाइन, महावीर इन्क्लेव वाडर् विजय इन्क्लेव में 2 करोड़ रूपये की लागत से 8 कि.मी. पाइप लाइन एवं साध नगर वाडर् कैलाशपुरी में 2.5 करोड़ रू0 की लागत से 20 कि.मी. पाइप लाइन का उद्घाटन किया।


इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आवाहन पर कि सभी को सस्ती रसोई गैस मुहैया कराई जाए, जिसके अंतगर्त दिल्ली में 16 लाख घरों में पाइप लाइन द्वारा गैस कनेक्शन लगाए जाने का कायर् निरंतर जारी है। इसी कड़ी में आज पालम विधान सभा दक्षिणी दिल्ली के मधु विहार वाडर् में आई.जी.एल द्वारा 52 कि.मी. लम्बी लाइन से 12000 कनेक्शन, महावीर इन्क्लेव वाडर् विजय इन्क्लेव में 8 कि.मी. लाइन से 3000 घरों में कनेक्शन और साध नगर वाडर् कैलाशपुरी में 20 कि.मी. लाइन से 5000 घरों में गैस कनेक्शन दिए जाएगें। बिधूड़ी ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से देश के गरीब परिवारों के घर से धुंआ गायब है, इस योजना के तहत लगभग 8.8 करोड़ माताओं-बहनों के घर तक मुफ्त गैस सिलेंडर एवं चूल्हा पहॅुचा है वह अब टीबी व फेफडों जैसी जान लेवा बीमारियों से सुरक्षित एवं सम्मान का जीवन जी रहीं हैं।


इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन राठी, निगम पाषर्द राजकुमार करहाना, श्रीमती ममता धामा व इन्द्र कौर कृष्णीयां एवं कुलदीप सोलंकी, सतपाल कृष्णीयां सहित क्षेत्र के सम्माननीय निवासी उपस्थित थे।    
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button