हेल्थ केयर वर्कर्स का सम्मान समारोह आयोजित

मनावर। मप्र :- विक्रम सामुदायिक भवन में आज दिनांक 12 मार्च 2022 को सिविल अस्पताल मनावर एवं विकासखंड मनावर के अंतर्गत कार्यरत समस्त चिकित्सक, पैरामेडिकल वर्कर, सुपरवाइजर, सी एच ओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ताओं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, का सम्मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी एवं एसडीएम शिवांगी जोशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कोरोना काल में सभी चिकित्सक पैरामेडिकल कर्मचारी एवं स्वास्थ विभाग के जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रात पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं दी गई इसके लिए आज इन्हें सम्मानित किया गया है। डॉक्टर के सी राणे औषधि विशेषज्ञ को सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार करौली सिंघाना एवं मनावर मैं सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों में कुसुमलता पाटीदार नर्सिंग ऑफिसर, रमा गाटे एलएचवी, तुलसा वैष्णव एनएम, बसंती चौहान एएनएम मायदी मंडलोई एएनएम आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सारे राष्ट्रीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए करौली सेक्टर के डॉक्टर रणवीर सिंह मंडलोई एवं उनकी पूरी टीम को रनिंग प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इसके साथ साथ समस्त चिकित्सक, सुपरवाइजर ,सी एच ओ, पैरामेडिकल, स्टाफ एएनएम, एमपीडब्ल्यू , आशा सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ता तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शिरीष रघुवंशी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने कोविड-19 महामारी में जो सेवाएं दी गई है वह सराहनीय है तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है भविष्य में भी सभी चुनौतियों का सामना करते हुए आपदाओं में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ऐसे विचार व्यक्त किए गए।
एसडीएम शिवांगी जोशी द्वारा सभी उपस्थित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई देते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों अधिकारी द्वारा कोरोना काल में जो सेवाएं दी गई है वह अविस्मरणीय तथा भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा है। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी एस चौहान द्वारा भी सम्मान समारोह में अपना उद्बोधन दिया गया।
इस अवसर पर सिविल अस्पताल मनावर के डॉक्टर संजय मुवेल ,डॉक्टर कीर्ति बोरासी, डॉक्टर मोनिका चौहान डॉक्टर ,अखिलेश रावत, डॉक्टर रणवीर सिंह मंडलोई , डॉक्टर अमित जयसवाल, डॉक्टर कुलदीप जोहर, डॉक्टर कन्नौजे तथा बीपीएम मुकेश पाटीदार, बीसीएम कमल रावल एवं सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खंड विस्तार प्रशिक्षक एचसी पांचुरेकर द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार डॉक्टर अखिलेश रावत द्वारा व्यक्त किया गया।