विकासखंड स्तरीय टी एल एम सह प्रदर्शनी का आयोजन, एसडीएम शिवांगी जोशी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

मनावर। मप्र :- विकास खण्ड मनावर अन्तर्गत संचालित प्राथमिक माध्यमिक शालाओं के एक दिवसीय शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण का मेले सह प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय के सभागृह में आज आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी महोदया सुश्री शिवांगी जोशी मैडम ने फीता काटकर किया। एसडीएम महोदया ने शिक्षकों के द्वारा लो कास्ट नोकास्ट मटेरियल से स्वयं द्वारा निर्मित टी एल एम मेले का अवलोकन किया।

शिक्षकों द्वारा निर्माण की टी एल एम की सराहना की गई बताया कि सभी शिक्षक इस सामग्री का समस्त शालाओ में बच्चों को कठिन अवधारणा की समझ बनाने में उपयोग करें ज्ञात हो राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार विगत दिवसों में विकासखंड की समस्त प्राथमिक माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों द्वारा टी एल एम निर्मित को सकुल स्तरीय मेले सह प्रदर्शन में प्रर्दशित किया। सकुल से हिंदी गणित विज्ञान के तीन तीन प्रादशो का चयन कर विकास खण्ड पर भेजा गया। इस मेले सह प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ हिंदी गणित विज्ञान के तीन-तीन टी एल एम का चयन विकासखंड समिति द्वारा किया गया।
उक्त मेले सह प्रदर्शनी में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष योगेंद्र मुवेल, शिक्षा समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में मुकेश मंडलोई, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री भरत जाचपुरे, बीआरसीसी अजय मुवेल एवं समस्त बीए सी जनशिक्षकों के द्वारा समस्त टी एल एम प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। निर्णायक समिति में बीए सी भागीरथ राठौर तुकाराम पाटीदार भरत बर्फा मांगीलाल मसाने थे संचालन बीएसी तुकाराम पाटीदार ने किया एवं आभार बीएसी भगीरथ राठौड़ द्वारा किया गया।