Breaking News

बस में दुष्कर्म करने वाले तीनो आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनावर मप्र:- शुक्रवार की शाम मनावर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलाटी में मालवीया बस के अंदर 24 वर्षीय महिला के साथ मालवीय बस के कंडेक्टर, ड्राइवर एवं क्लीनर द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास किए गए थे जिन आरोपियों को मनावर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दो आरोपियों को शनिवार तथा एक आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञात हो कि मामला सनसनीखेज होकर जिले तथा प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया हुआ है कि आखिरकार यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार और दुष्कर्म जैसे प्रयास मानवता को शर्मसार करने के साथ-साथ बस स्टॉप की घनघोर लापरवाही और दरिंदगी उजागर करता है।

मालवीय बस डही में उक्त बस के स्टाफ द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना की खबर के बाद पुलिस सक्रिय होकर आरोपियों की तलाश में जुटी थी, एक ही दिन में पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल गयी। जिसमें एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे तथा टीम द्वारा आरोपियों को पकड़ने में विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button