Breaking News

बालीपुर धाम अपडेट : जन्मोत्सव के जश्न में डूबा बालीपुर धाम, लाखों की तादाद में हो रहा श्रद्धालुओं का आगमन, क्षेत्रीय विधायक, पूर्व सांसद एवं पूर्व गृहमंत्री ने किए दर्शन।

मनावर। मप्र (17 मार्च, 3:00 pm) – श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम में श्री श्री 1008 श्री गजानन महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है।

1 किलोमीटर दूर वाहन पार्किंग के व्यवस्थाओं के साथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष भोजन प्रसादी पेयजल की व्यवस्था की गई। 100 से अधिक छोटे-बड़े डीजे द्वारा नगर भ्रमण किए जा रहे हैं। हजारों लोग डीजे की धुन पर नाचते और जन्मोत्सव का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

इसी के साथ प्रदेशभर के राजनेता वरिष्ठ समाज जन भक्तों के रूप में दर्शन करने बालीपुर धाम पहुंच रहे हैं। संत श्री योगेश जी महाराज द्वारा महा आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा, धरमपुरी विधायक पाचीलाल मेंडा, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी, वरिष्ठ पत्रकार निलेश जैन, आशीष जी, विक्की पंडित, शाहनवाज शेख सहित कई राजनेताओं ने दोपहर 2:00 बजे लगभग बालीपुर धाम पहुंचकर श्री श्री 1008 गजानन महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए।

श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम के ट्रस्टीयों ने लाखों की तादाद में आने वाले दर्शनार्थियों श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाओं का आयोजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button