बालीपुर धाम अपडेट : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं सांसद छतरसिंह दरबार दर्शन करने पहुँचे।

मनावर। मप्र – बालीपुर धाम में चल रहे जन्मोत्सव के जश्न में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एवं सांसद छतरसिंह दरबार व प्रतिनिधि हेमंत खटोड़ आदि श्री श्री 1008 श्री गजानन महाराज के दर्शन करने बालीपुर धाम पहुंचे।

श्री विजयवर्गीय और सांसद दरबार ने अपने साथियों के साथ मंदिर प्रांगण में पहुंचकर दर्शन का लाभ लिया एवं भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर संत श्री ने सांसद श्री दरबार, तहसीलदार आरसी खतेड़िया तथा प्रतिनिधि हेमंत खटोड़ पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।

ज्ञात हो कि बालीपुर धाम में श्री गजानन महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की आवभगत की गई। पुलिस प्रशासन के साथ ट्रस्ट के मेंबरों द्वारा चप्पे-चप्पे पर व्यवस्थाएं निर्धारित कर उचित सुविधाएं दी गई।

श्री विजयवर्गीय और सांसद दरबार ने संत श्री योगेश जी महाराज एवं सुधाकर जी महाराज का आशीर्वाद लेकर शाम 5:00 बजे रवाना हो गए।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हेमंत खटोड़ तहसीलदार, आरसी खतेडिया, नायब तहसीलदार सरिता गामड़ आदि उपस्थित रहे।