Breaking News

श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम में श्री 1008 गजानन महाराज का जन्म उत्सव समारोह संपन्न।

बालीपुर/मनावर। मप्र :-  मनावर के समीप स्थित श्री अंबिका आश्रम बालीपुर धाम पर श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज, का 102 वा जन्मोत्सव श्री अंबिका आश्रम पर दिनांक 17 मार्च 2022 को मनाया गया। इस अवसर पर आश्रम में द्वारा कई धार्मिक आयोजन किये गए है। यह सभी धार्मिक कार्यक्रम संत श्री योगेश जी महाराज एवं श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुए।

बालीपुर धाम में ब्रह्मलीन संत श्री गजानन जी महाराज के जन्मोत्सव मनाने के लिए यहां लगभग दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने शिरकत की। जिसमें सेकड़ो राजनेता, साधु संत महात्मा तथा भक्त एंव कई जिलों के ग्रामीण शामिल रहे। ज्ञात हो कि परम श्रद्धेय संत श्री गजानन जी महाराज का जन्म दिवस 5 मार्च 1920 फागुन शुक्ल 15 सम्वत 1976 रात्री 8 बजे अवतरण इस धर्म नगरी मे हुआ था।  महाराज के 102 वाॅ जन्मोत्स्व के अवसर पर पूर्णिमा को प्रातः शिवजी का अभिषेक, गुरु पादुका पूजन करके  धार्मिक रीति से मनाया गया।

इसके साथ ही सभी वेद पाठी  ब्राह्मणों के दल द्वारा 27 लाख गायत्री जाप, सवा लाख दुर्गा चालीसा पाठ, सवा लाख हनुमान चालीसा, 108 अखंड रामायण पाठ किया जा रहा है। आपको बता दे कि बीते वर्षों में कोरोना संक्रमण के कारण कोई बड़ा धार्मिक कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब इस कार्यक्रम को विस्तृत रूप देकर बाबा जी का जन्म “दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों की तादाद में पुरुष व महिलाएं भक्त भजन संध्या सुनने के लिए उपस्थित हुए।

इस सभी के साथ ग्राम बालीपुर में सदगुरु महाराज के भक्त मंडली द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन भी किया गया है जिसमें पुष्प वर्षा एवं गुलाल के साथ ढोल ताशे डीजे पर झूमते हुए फाग उत्सव मनाया गया। बालीपुर आश्रम के परम श्रद्धेय संत श्री योगेश जी महाराज स्वयं इस शोभायात्रा में अपने भक्तों के साथ सम्मिलित हुए एवं आशीर्वाद दिया। आयोजन में प्रतिवर्ष हजारों लाखो की संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। जो इस धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए सद्गुरु भगवान का जन्म उत्सव मनाते हैं धार्मिक आयोजनों की पूर्णाहुति के पश्चात आश्रम पर प्रसादी वितरण भंडारे का भी आयोजन किया गया।

जन्म उत्सव के कार्यक्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जो दिन रात चला। जिसमें जन्मोत्सव के अवसर पर पधारने वाले 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। आश्रम के अंदर व बाहर की व्यवस्था के साथ मार्ग पर यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए भी पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी। साथ ही पंडाल व भंडारे की व्यवस्था के लिए आश्रम के कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है।

जन्म उत्सव के अवसर पर कई राजनेताओ ने की शिरकत

17 मार्च को आयोजित हुए इस जन्मोत्सव के आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश और देश भर के राजनेताओं ने भी शिरकत की। प्रातः नगर से बालीपुर तक ढोल ताशा डीजे के साथ चल समारोह निकाला गया, जिसमें नगर अध्यक्ष सचिन पांडे, पूर्व मंत्री रंजना बघेल, नगर भाजपा की युवा टीम एवं भक्तजन शामिल रहे। वहीं दोपहर में दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का स्वागत क्षेत्रीय विधायक डॉ हीरालाल अलावा, विधायक पाचीलाल मेंणा, पूर्व सांसद गजेंद्रसिंह राजूखेड़ी ने किया। जिसके बाद सभी ने श्री गजानन महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी के साथ साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, धार जिले के सांसद छतरसिंह दरबार, प्रतिनिधि हेमंत खटोड़ भी दर्शन का लाभ लेने बालीपुर धाम पहुंचे जहां कैलाश विजयवर्गीय ने योगेश महाराज के साथ रथ पर बैठकर उत्सव का आनंद लिया। एवं सांसद तथा महासचिव ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। वहीं देर शाम सरदारपुर विधायक प्रताप गिरवाल, नवीन जी, मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, विनोद बाबा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत खटोड़, सांसद पुत्र बब्बू दरबार, थाना प्रभारी नीरज बिरथरे आदि भजन संध्या कार्यक्रम में संत श्री योगेश महाराज के साथ मंचासीन रहे। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित मंचासीन का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के इस अवसर पर एसडीएम शिवांगी जोशी, एसडीओपी धीरज बब्बर, तहसीलदार आरसी खतेडिया, थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे अपने अमले के साथ व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button